अंधेरी शाम

9 अप्रैल को ये सारा नाटक शुरू हुआ था। जब देश मे हर रोज हज़ारो जाने जा रही थी तो bcci मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता पड़ोस रहा था। आप सोच रहे होंगे कि मैं आईपीएल जैसे भव्य आयोजन को अश्लीलता क्यों कह रहा तो आप भी अपने विवेक को अपने साथ बिठा कर एक बार सोचिए कि ये अश्लीलता नही तो और क्या है, कि जब देश मे लाखो लोगो की जान जा चुकी थी, और हज़ारो की संख्या में लोग रोज मर रहे थे, लाखो की संख्या में संक्रमित हो रहे थे तो उस समय मे शाम के 7 बजे से लोगो का ध्यान भटकाने के लिए रोज एक पटकथा के तहत लोगो का ध्यान एक क्रिकेट टूर्नामेंट पे मोड़ दिया जाने लगा। ताकि आंकड़ो को छुपाया जा सके, टाला जा सके और मुमकिन हो तो दफनाया या जलाया भी जा सके।
  सरकार चाहती तो शायद यह टूर्नामेंट कभी शुरू ही नही होता। लोगो की जान बचाना ज्यादा जरूरी समझा जाता। लोगो को ऑरेंज या पर्पल कैप के आंकड़े ना बताकर देश मे मौजूद बेड, वेंटिलेटर, डॉक्टर, अस्पताल के आंकड़ो से रूबरू करवाया जाता। लेकिन नही, क्योंकि ये आंकड़े बताने से सरकार की फजीहत हो जाती। खैर फजीहत तो अभी भी हो रही है जब आज 4 मई को आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है।
  कहने को ये टूर्नामेंट एक सुरक्षित बायो बबल के भीतर खेला जा रहा था। तो फिर खिलाड़ी संक्रमित कैसे हो गए ? कैसे कोचिंग स्टाफ संक्रमित हो गया ? या तो बायो बबल सुरक्षित नही रहा होगा, या फिर इन खिलाड़ियों ने बायो बबल के नियमो का उल्लंघन किया होगा। दोनों ही सूरत में लापरवाही तो हुवी है। तो फिर लापरवाही करने वालो पे कार्यवाही होती दिखेगी क्या ? शायद नही दिखेगी।
    खैर इस टूर्नामेंट को रुकता देख कर मैं कुछ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को धन्यवाद भी कहना चाहूंगा जिन्होंने इस करोड़ो के ढोंग को अपने शब्दों से एक्सपोज़ किया। जिनमे प्रमुख है एडम जाम्पा, एंड्रू टाय। जाम्पा ने टूर्नामेंट से नाम वापस लेते वक्त आईपीएल के बायो बबल को असुरक्षित बता दिया था। और एंड्रू टाय ने देश मे चल रहे महामारी से लड़ाई को आईपीएल से ज्यादा महत्वपूर्ण बताते हुवे टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया था। 
  
आशा करूंगा कि अब देश की नजर इस अश्लील टूर्नामेंट से हटकर देश मे चल रहे महामारी से लड़ाई पर जाएगी। और देश ऑरेंज कैप या पर्पल कैप के आंकड़ो से आज़ाद हो जाएगी।

फिर भी याद रखा जाएगा कि जिस वक्त देश ऑक्सिजन के अभाव में अपने हज़ारो बच्चों को खो दे रहा था, उस वक्त देश के वर्तमान प्रधानमंत्री के नाम पे बने हुवे दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में एक क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही थी, जिसका प्रसारण पूरी दुनिया मे हो रहा था पूरे 'गाजे बाजे के साथ'।

धन्यवाद